Shree Jivan Bhanu Yuva Shibir


दर्शन करने के लिए सिर्फ दृश्य ही नहीं प्रकाश भी जरूरी होता है | लोग दुनिया का एवं परिस्थिति का दर्शन अज्ञान के अंधकार में करते है | जिसके कारण सब विपरीत दृश्यमान होता है | दर्शन यदि गलत होगा तो उस दर्शन की नींव पर होने वाला चयन, व्यवस्थापन, वर्णन आदि सभी प्रवृतियां गलत ही होगी |

गुरु इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञान का प्रकाश देते हैं | जिसके प्रभाव से आपका दर्शन सुधर जायेगा और परिणामत: योग्य वस्तु का ही चयन होगा, उसका योग्य तरीके से व्यवस्थापन और वर्णन भी होगा | स्कूल, कॉलेज और कोचिंग आपाधापी में आज युवा के पास समयाभाव रहता है, वह गुरु से जीवन के लिए आवश्यक ज्ञान भी प्राप्त नहीं कर पाता है | उसे स्कूल, कॉलेज से सिर्फ पैसे कैसे बनाने ? उसी का ही ज्ञान मिलता है, जीवन कैसे बनेगा ? उसका ज्ञान मिलता ही नहीं |

शिविराद्य प्रणेता परमपूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय भुवनभानुसुरीश्वरजी महाराजा ने आज से 52 साल पूर्व युवा पीढ़ी की इस समस्या का समाधान करते हुए शिविर (समर कैंप) वेकेशन में लगाया | आज जिनशासन के हर एक सम्प्रदाय एवं समूह ने, पूज्य श्री की इस युक्ति (शिविर) का अनुसरण किया है | सिर्फ 8 या 10 दिन में युवा एवं तरुणों को एक छोटा सा क्रेश कोर्स कराकर जीवन जीने की कला इसमें सिखाई जाती है जो उसे जीवन के हर कदम पर काम आती है |

इसी शिविराद्य प्रणेता गुरुदेव की स्मृति में सन 2016 में काचरौली (हिण्डौन सिटी) में पूज्य गुरुभगवंत गणि श्री धर्यसुन्दर विजयजी एवं मुनि निर्मोहसुन्दर विजयजी म.सा. प्रथम आवासीय युवा शिविर की नींव रखी गई जिसका नाम रखा गया…..

 “श्री जीवनभानु युवा शिविर’’

भानु अर्थात् सूर्य | सूर्य के पास उजाला है और उर्जा भी है | आज युवाओं की जिन्दगी अज्ञान के अँधेरे से घीरी हुई है | जीवन में आगे बढने के लिए क्या जरूरी है ? जीवन की समस्याओं में रास्ता कैसे निकल सकते है ? ऐसे अनेक प्रश्नों के जवाब न तो समाज से मिलते हैं और न हि माँ-बाप और शिक्षक से | पूज्य गुरुभगवंत श्री जीवनभानु युवा शिविर के द्वारा अँधेरे से त्रस्त इन युवओं को उजाला देकर आलोकित एवं आनंदित करने का प्रयास कर रहे हैं |

मोबाइल, फेसबुक आदि में डूबी हुई युवा पीढ़ी के जीवन सकारात्मक उर्जा के आभाव में अत्याधिक समस्याग्रस्त हैं | श्री जीवनभानु युवा शिविर युवाओं को सकारात्मक सोच देकर आत्मविश्वाश, संस्कार आदि सकारात्मक उर्जा भी देने का कार्य करती हैं|

 

एक पंक्ति में कहें तो जीवनभानु युवा शिविर मतलब “ ऊर्जा और उजाले का संगम ”

 

 

JIVAN BHANU YUVA SHIVIR (JBS) - 4 

 
Place :- ऋषिकेश रोड, भूपतवाला, हरिद्वार (Rishikesh Road, Bhupatwala, Haridwar)
 
Date :- 24 मई से 31 मई 2020 (24 May to 31 May 2020)
 
आवेदन प्रपत्र :- Application Form
12 से 22 साल के लड़कों के लिए (For boys from 12 to 22 years)
 

FOR ONLINE REGISTRATION CLICK ON THIS LINK - https://forms.gle/gDpsExUhVoZKYjmH7

शिविर २०१७ 2

ये है पावन शिविर , यहाँ बार-बार आना. जीवनभानु युवा शिविर ऊर्जा और उजाले का संगम 2

आगे पढ़े

शिविर २०१७ 3

ये है पावन शिविर , यहाँ बार-बार आना

आगे पढ़े